चंडीगढ़। जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में जय मां एंटरप्राइजेज ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली और गुंडागर्दी की शिकायतें अब तीव्र हो गई हैं। ठेकेदार द्वारा श्रमिकों से सरेआम 3% तनख्वाह की अवैध वसूली की जा रही है और अगस्त महीने की तनख्वाह भी 17 सितंबर बीत जाने के बावजूद नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह ने बताया कि विभाग के जे.ई, एसडीओ, और कार्यपालक अभियंता को इस मुद्दे पर कई बार शिकायत की गई, लेकिन ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। चंडीगढ़ एडवाइजर और चीफ इंजीनियर के स्पष्ट आदेशों के बावजूद, ठेकेदार के द्वारा श्रमिकों की तनख्वाह समय पर नहीं दी जा रही और अवैध वसूली की जा रही है।
इन हालात को देखते हुए, ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 18 सितंबर को जीएमसीएच अस्पताल के पब्लिक हेल्थ विभाग में 1 घंटे का रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यदि इसके बाद भी श्रमिकों की तनख्वाह का भुगतान नहीं किया जाता, तो सभी वर्करों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इस हड़ताल के कारण यदि अस्पताल में किसी भी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं या मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो इसकी जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग और जय मां एंटरप्राइजेज ठेकेदार की होगी।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope