• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहरवासियों को आज मिल जाएगा नया मेयर, बीजेपी और कांग्रेस-आप आमने सामने

City residents will get a new mayor today, BJP and Congress-AAP face to face - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। शहरवासियों को गुरुवार को नया मेयर मिल जाएगा। जोड़-तोड़ की हावी राजनीति के बीच हाईवोल्टेज और दिलचस्प हो चुके मेयर चुनाव के मतदान के लिए शहर की सियासत का पारा चरम पर है। वर्ष 2016 से लगातार मेयर की कुर्सी हासिल कर निगम की सत्ता हासिल करने वाली भाजपा और कांग्रेस-आप गठबंधन आमने-सामने है। गठबंधन की कोशिश भाजपा के पिछले आठ वर्षो के जीत के रथ को रोकने की रहेगी। जबकि भाजपा की भी कोशिश नव वर्ष में अपना मेयर बनाकर वर्ष 2022 और 2023 के बाद जीत की हैट्रिक कायम करने की होगी। बल्कि नौवें वर्ष के क्रम को भी बरकरार रखने की रहेगी। राजनीतिक दलों की ओर से नए साल में यह पहला चुनाव प्रोजेक्ट किया जा रहा जो लोकसभा चुनाव की दिशा-दशा को भी तय कर सकता है। चुनाव में हंगामा होने के पूरे आसार बने हुए हैं। चुनाव के परिणाम शहर की राजनीति की करवट किस ओर करवट लेगी यह भी तय होगा। कुल मिलाकर भाजपा, कांग्रेस-आप गठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वर्ष 2021 के निगम चुनाव के बाद कांग्रेस ने खुद को मेयर चुनाव से दूर रखा हुआ था, इस बार पहली बार कांग्रेस पार्टी आप के साथ गठबंधन कर चुनावी रण में उतरने जा रही है।
वहीं, आरक्षित वर्ग के मेयर चुनाव की कुर्सी हथियाने के लिए भाजपा से उम्मीदवार मनोज सोनकार का मुकाबला गठबंधन के चेहरा और आप पार्षद कुलदीप सिंह के बीच मुकाबला होगा। हालांकि कांग्रेस की तरफ से मेयर पद के उम्मीदवार और विवादों में घिर कर केंद्र बिंदु बने पार्षद जसबीर बंटी के चुनाव से पहले ठीक मौके पर आकर नामांकन पत्र वापस होने के बाद मनोज सोनकर-कुलदीप सिंह के बीच सीधे-सीधे मुकाबले का रास्ता साफ हो जाएगा।
इसी तरह भाजपा के पार्षद कुलजीत सिंह संधू और राजिंदर शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनावी रण में उतरे गए हैं। जिनका भी सीधे तौर पर मुकाबला आप पार्षद नेहा और पूनम के नामंकन वापस लेने पर कांग्रेस के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी और निर्मला देवी के साथ होगा। वोटिंग से ही साफ हो सकेगा कि मेयर की कमान फिर से भाजपा हाथ रहेगी या फिर पहली बार कांग्रेस-आप गठबंधन अपना मेयर बनाएगा। चुनाव पर सभी दलों की केंद्रीय नेतृत्व की बराबर नजरें गढ़ी हुई हैं। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुबह 11 बजे से निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होंगे।
क्रास वोटिंग, अयोग्य वोट खेल बना-बिगाड़ सकते हैं:
चुनाव की प्रक्रिया हंगामेदार होने की उम्मीद है, जिस तरह का चुनाव को लेकर हालात चल रहे हैं उसमें राजनीतिक दलों भाजपा और गठबंधन कांग्रेस-आप को भीतर ही भीतर क्रास वोटिंग और अयोग्य वोट किए जाने का भय सता रहा है। क्रास वोटिंग और अयोग्य वोट खेल बना और बिगाड़ सकते हैं।
क्रास वोटिंग-दलबदल से घबराए दल :
मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए समझौते के बाद शहर की राजनीति पूरे उफान पर है। इस समझौते के बाद जहां भाजपा की बादशाहत को खतरा पैदा हो गया है वहीं आप-कांग्रेस गठबंधन भी अपने पार्षदों पर दलबदली या क्रास वोटिंग को लेकर सचेत है और निगरानी रख रहे है। चुनावी रण में उतरे दलों के भीतर क्रास वोटिंग-दलबदल का भय बना हुआ है। कब किस पार्षद का मन डोल जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता है। वोटिंग से गुटबाजी-एकता की तस्वीर साफ हो सकेगी। क्रॉस वोटिंग से बाजी पलट जाती है।
नम्बरों के आंकड़ो के पीछे भीजपा की कोशिश गठबंधन में रार की :
ताजा स्थित के अनुसार आप और कांग्रेस के पार्षदों की वोटें मिलाकर 20 हो गई है और दूसरी ओर भाजपा के पास अपने 14 पार्षदों ओर स्थानीय संसद की एक वोट मिलाकर कुल 15 वोटें ही है। इस स्थिति के अनुसार भाजपा को मेयर की सीट जितना नामुमकिन है बशर्ते उनके उमीदवार को अन्य पार्टी के पार्षदों की क्रास वोटिंग का सहारा मिल जाएं। भाजपा की कोशिश गठबंधन में रार करने की रहेगी। हालांकि उसके मन में यह भी भय बना हुआ है कि कहीं वह खुद शिकार ही न बना जाएं। पार्टी के मेयर प्रत्याशी को लेकर पार्टी में कहीं ना कहीं असुंष्टी है जिसे थमने का भाजपा पूरी कोशिश में है।
अगर 35 वोट हुए तो बहुमत के लिए 19 का जादुई आंकड़ा और 36 हुए तो 18 :
अगर चुनावी प्रक्रिया में एकमात्र अकाली दल के हटने से 35 वोट हुए तो 15 पार्षदों की भाजपा को बहुमत के लिए चार और वोट यानी 19 का जादुई आंकड़ा छूना पड़ेगा। जबकि कांग्रेस-आप का इंडिया गठबंधन पहले ही 20 की संख्या में है। अकाली दल के चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की सूरत में 36 वोट पर बहुमत के लिए मापदंड 18 तक का हो सकता है।
कड़े सुरक्षा बंदोस्त किए जा रहे :
मेयर चुनाव को लेकर निगम भवन में फूलप्रूफ सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे है। किसी भी बाहरी वियक्ति को निगम भवन में अदंर नहीं आने दिया जाएगा और निगम हॉउस में भी चुनाव को लेकर पार्षद, मीडिया के इलावा पास होल्डरों को ही प्रवेश दिया जाएगा। निगम भवन के बाहर और अंदर पुलिस सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। किसी को भी नगर निगम भवन के अंदर फटकने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-City residents will get a new mayor today, BJP and Congress-AAP face to face
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, residents, mayor, thursday, city\s politics, mayoral election, voting, high voltage, interesting, manipulation, bjp, congress-aap alliance, corporation, mayor\s chair, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved