• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में आरोपी कल्याणी सिंह के खिलाफ आरोप तय

Charges framed against accused Kalyani Singh in Sippy Sidhu murder case - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में आरोपी कल्याणी सिंह के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। अब कल्याणी के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने की धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा। लंबे समय से केस में आरोप तय नहीं हो पा रहे थे। हर बार कल्याणी की तरफ से आरोप तय होने से पहले कोर्ट में कोई ना कोई अर्जी दायर कर दी जाती थी। इस दौरान कल्याणी हाईकोर्ट भी गई थी। लेकिन उसे वहां से भी राहत नहीं मिल पाई थी। यहां तक कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था। लेकिन वहां भी कल्याणी को राहत नहीं मिली। मामले में सीबीआई ने कुल 94 गवाह बनाए हैं। सितंबर 2015 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील सिप्पी सिद्धू की सैक्टर 27 के पार्क में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में पहले चंडीगढ़ पुलिस और फिर करीब 6 साल तक सीबीआई जांच करती रही। 2022 में सीबीआई ने कल्याणी को गिरफ्तार किया था। लेकिन, अभी तक आरोपी के खिलाफ केस शुरू नहीं हो सका था। अब आखिरकार कल्याणी के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। सितंबर 2015 को सैक्टर-27 के पार्क में नेशनल शूटर व पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस केस में सीबीआइ ने सात साल बाद कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया था जो कि हाईकोर्ट जज की बेटी है। आरोप हैं कि उसी ने सिप्पी की हत्या करवाई। लेकिन कल्याणी को तीन महीने बाद ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अब उसके खिलाफ सीबीआइ की विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा। वहीं कल्याणी के वकील ने कोर्ट में शुक्र वार को एक अर्जी दायर करनी चाही थी, लेकिन कोर्ट ने इसे लेने से इनकार कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि वह निर्धारित तिथि को कोर्ट में आकर अर्जी दायर करेगी। इसके बाद शनिवार को कल्याणी के वकील ने कोर्ट में अर्जी दायर करनी चाही, लेकिन कोर्ट ने उसे खारजि कर दिया। कल्याणी के वकील की तरफ से उन्हें मृतक का लैपटॉप व मोबाइल फोन दिए जाने की मांग की गई थी। लेकिन सीबीआई के वकील के विरोध के बाद कोर्ट ने उक्त सामान देने से इंकार कर दिया और आरोप तय कर दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Charges framed against accused Kalyani Singh in Sippy Sidhu murder case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, cbi court, charges, kalyani singh, sippy sidhu, murder case, destruction of evidence, conspiracy, framing of charges, application, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved