चंडीगढ़। सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में आरोपी कल्याणी सिंह के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। अब कल्याणी के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने की धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा। लंबे समय से केस में आरोप तय नहीं हो पा रहे थे। हर बार कल्याणी की तरफ से आरोप तय होने से पहले कोर्ट में कोई ना कोई अर्जी दायर कर दी जाती थी।
इस दौरान कल्याणी हाईकोर्ट भी गई थी। लेकिन उसे वहां से भी राहत नहीं मिल पाई थी। यहां तक कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था। लेकिन वहां भी कल्याणी को राहत नहीं मिली। मामले में सीबीआई ने कुल 94 गवाह बनाए हैं। सितंबर 2015 में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील सिप्पी सिद्धू की सैक्टर 27 के पार्क में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मामले में पहले चंडीगढ़ पुलिस और फिर करीब 6 साल तक सीबीआई जांच करती रही। 2022 में सीबीआई ने कल्याणी को गिरफ्तार किया था। लेकिन, अभी तक आरोपी के खिलाफ केस शुरू नहीं हो सका था।
अब आखिरकार कल्याणी के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। सितंबर 2015 को सैक्टर-27 के पार्क में नेशनल शूटर व पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस केस में सीबीआइ ने सात साल बाद कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया था जो कि हाईकोर्ट जज की बेटी है। आरोप हैं कि उसी ने सिप्पी की हत्या करवाई। लेकिन कल्याणी को तीन महीने बाद ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। अब उसके खिलाफ सीबीआइ की विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा।
वहीं कल्याणी के वकील ने कोर्ट में शुक्र वार को एक अर्जी दायर करनी चाही थी, लेकिन कोर्ट ने इसे लेने से इनकार कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि वह निर्धारित तिथि को कोर्ट में आकर अर्जी दायर करेगी। इसके बाद शनिवार को कल्याणी के वकील ने कोर्ट में अर्जी दायर करनी चाही, लेकिन कोर्ट ने उसे खारजि कर दिया। कल्याणी के वकील की तरफ से उन्हें मृतक का लैपटॉप व मोबाइल फोन दिए जाने की मांग की गई थी। लेकिन सीबीआई के वकील के विरोध के बाद कोर्ट ने उक्त सामान देने से इंकार कर दिया और आरोप तय कर दिए।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope