• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के नेतृत्व में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

Celebrated the foundation day of All India Mahila Congress under the leadership of Chandigarh Mahila Congress President Deepa Dubey. - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़ । सैक्टर 26 में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के नेतृत्व में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने भविष्य में चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के लिए मतदान केंद्रों का प्रबंधन करने की शपथ ली। महिला कांग्रेस की ओर से 'मेरा बूथ मेरी जिम्मेदारी' कार्यक्रम शुरू किया गया और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उज्जवल भारत के लिए कार्य करने की शपथ भी ली गई। शहर में कार्यरत लगभग एक दर्जन महिला पत्रकारों को महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत करते हुए महिला कांग्रेस द्वारा उनका सम्मान किया गया और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल की पत्नी मधु बंसल मुख्य अतिथि थीं।

इस अवसर पर बोलते हुए, दीपा दुबे ने पूरे देश में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की सराहना की। उन्होंने बढ़ती कीमतों के लिए मोदी सरकार की आलोचना की, जिसने पूरे देश में गृहिणियों के जीवन को दयनीय बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने तो छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा, जब उन्होंने अपने फिजूल खर्चों को पूरा करने के लिए लोगों की जेब से आखिरी पैसा भी निकालने के लिए दूध और दूध उत्पादों पर भी कर लगा दिया। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा परोसे जा रहे नित नए झूठे दावों की भी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करती है।

कार्यक्रम में महिलाओं की ज़ोरदार भागीदारी से उत्साहित होकर मधु बंसल ने उनकी कड़ी मेहनत और उनके द्वारा अपने घरों तथा समाज में निभाई जा रही सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए घर उपलब्ध कराने के लिए कई पुनर्वास योजनाएं लेकर आई और उन्हें लागू करवाया, वहीं गरीब विरोधी भाजपा उन्हें अपने घरों से बेदखल करने पर तुली हुई है।

स्थानीय कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस.लक्की ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उम्मीद जताई कि बापूधाम के लोग कांग्रेस पार्टी का समर्थन करना जारी रखेंगे और अगले आम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि हालांकि भाजपा झूठे सर्वेक्षण करके और नोटिस भेजकर लोगों को धमका रही है, कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी निवासी अपने आवास इकाइयों के कब्जे से वंचित हो पाए।

अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सुभाष चावला, विनोद शर्मा, राजीव शर्मा, सरोज शर्मा, सोनिया, हाकम सरहदी और नसीब जाखड़ ने भी देश में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर अपने विचार रखे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Celebrated the foundation day of All India Mahila Congress under the leadership of Chandigarh Mahila Congress President Deepa Dubey.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: celebrated the foundation day, of all india mahila congress, under the leadership, of chandigarh mahila congress president, deepa dubey, chandigarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved