चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदुओं के कथित पलायन और हत्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने दोनों दलों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी हर मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन करती है और कांग्रेस सवालों की राजनीति करती है, तो फिर मुर्शिदाबाद की घटनाओं पर उनकी खामोशी क्यों?
अरोड़ा ने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि क्या वे इन घटनाओं को किसी और नजरिए से देख रहे हैं या फिर वे हिंदुओं के पलायन और हत्याओं का समर्थन कर रहे हैं? उन्होंने याद दिलाया कि रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में कांग्रेस के नेताओं ने कई जलसे और जुलूस निकाले थे, लेकिन जब बात देश के नागरिकों की हो, तो वह मौन क्यों साध लेते हैं? ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन-जिन दलों के साथ गठबंधन करती है, उनमें से किसी भी नेता ने मुर्शिदाबाद में हो रही घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह रवैया आमजन में दुख और असंतोष पैदा करता है।
अरोड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस विषय पर खुलकर नहीं बोलती हैं, तो आने वाले समय में जनता उनसे सवाल करेगी और तब इन दलों को इसका जवाब देना पड़ेगा।
इस मुद्दे पर फिलहाल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope