चंडीगढ़। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन ने आज नगर निगम, चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुलजीत सिंह संधू और राजेंद्र शर्मा को जीत पर बधाई दी। उन्होंने दोनों भाजपा प्रत्याशियों की जीत को सभी भाजपाइयों की जीत बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि चंडीगढ़ निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत यह पुनः साबित करती है कि बहुमत का आंकड़ा भाजपा के साथ था और अभी भी है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ समेत देश भर में भाजपा की लहर है। लोग देश को मजबूत होता देख रहे हैं और पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर हैं।
भाजपा नेता संजय टंडन नगर निगम चुनाव के समय निगम दफ्तर के बाहर ही मौजूद रहे। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के दोनों पदों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर उन्होंने भाजपा जिंदाबाद के जयघोष के साथ भाजपाइयों को बधाई दी। संजय टडन ने नगर निगम दफ्तर के बाहर हिमाचल प्रदेश में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले अपना वक्तव्य देते हुए खुशी प्रकट की।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope