• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चार साल के बाद अग्निवीरों को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाए : डॉ मलिक

Agniveers should be given ex-servicemen status after four years: Dr Malik - Chandigarh UT News in Hindi

- जाट सभा के पदाधिकारी सांसद तिवारी से मिले चंडीगढ़। जाट सभा चंडीगढ़ /पंचकूला का एक प्रतिनिधिमंडल सभा के प्रधान डॉ एम इस मलिक के नेतृत्व में आज चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी से मिला और विभिन्न सामजिक मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
डॉ मलिक ने सांसद तिवारी से अनुरोध किया कि वे लोकसभा में अग्निवीरों की आवाज़ बुलंद करें और प्रस्ताव लाएं कि अग्निवीरों को चार साल की बजाये 15 साल तक सेना में सेवा का अवसर दिया जाए , क्योंकि अग्निवीर उन सभी मापदंडों को पूरा करके भर्ती होते हैं जो मापदंड सैनिकों की भर्ती के लिए तय किये जाते हैं।
डॉ मलिक ने बताया कि अग्निवीरों ने सेना के सभी ऑपरेशन में अहम् भूमिका निभाई है , चाहे ऑपरेशन सिन्दूर की बात हो या अन्य सुरक्षा सेवाओं की , अग्निवीरों ने देश की आन -बान के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी तक दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवाकाल के बाद अग्निवीरों को पूर्व सैनिक का दर्जा दिया जाये और पूर्णकालिक सैनिकों की तर्ज पर अन्य सभी सुविधाएं भी दी जाएं।
डॉ एमएस मलिक ने चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी के स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों में बढ़ रहे नशे की बीमारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को इसमें ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि देश के भविष्य को गर्त में जाने से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जाट सभा चंडीगढ़ /पंचकूला तथा चौधरी छोटूराम सेवा सदन , कटरा द्वारा जल्द ही चंडीगढ़ में नशा के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक सेमीनार आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा महान हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा जो कि युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
जाट सभा के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा निर्मित कम्यूनिटी हॉल में शादी -ब्याह जैसे अन्य सामाजिक कार्यों को आयोजित करने की अनुमति देने का मुद्दा भी उठाया। डॉ एमएस मलिक ने कहा कि इन कम्यूनिटी हॉल में अधिकतर तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या मध्यम वर्ग के लोग अपने परिवार के कार्यक्रम आयोजित करते हैं, सस्ते में आयोजन होने से उनका खर्चा बच जाता है। उन्होंने सांसद से अनुरोध किया कि वे कम्युनिटी हॉल में शादी -ब्याह आदि करवाने की अनुमति देने के लिए प्रशासन से बात करें।
जाट सभा के प्रधान डॉ मलिक ने सांसद मनीष तिवारी से चंडीगढ़ के सेक्टर 27 में स्थित जाट भवन में सांसद कोटे से लिफ़्ट लगवाने के लिए निधि जारी करने की भी मांग की। सांसद ने पिछले दिनों आयोजित बसंत पंचमी के कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि वे सांसद निधि से लिफ्ट लगवा देंगे। डॉ मलिक का कहना था कि जाट सभा द्वारा बनाये गए जाट भवन में "नो प्रॉफिट" के आधार पर एक गर्ल्स हॉस्टल चलाया जा रहा है जो कि तीन मंजिला है। इसमें लड़कियों के अधिक उम्र के अभिभावकों को हॉस्टल में आने -जाने में परेशानी होती है , लिफ्ट लगने से उनको काफी सुविधा हो जाएगी।
सांसद मनीष तिवारी ने जाट सभा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई करेंगे। सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जाट सभा के प्रधान डॉ एम् इस मलिक के अलावा सभा के सचिव बीएस गिल , कार्यकारिणीं सदस्य सतीश मकड़ौली , सुमेर सिंह शामिल थे।इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष हरमिंद्र सिंह लक्की, नगर निगम के सीनियर मेयर जसबीर सिंह बंटी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Agniveers should be given ex-servicemen status after four years: Dr Malik
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agniveers should be given ex-servicemen status after four years dr malik\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved