• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आप ने भारत-पाकिस्तान मैच होने पर भाजपा सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

AAP protested against BJP government on India-Pakistan match - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने क्रिकेट स्टेडियम सैक्टर-16 चौक पर खड़े होकर आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कराने एवं पाकिस्तान के साथ भविष्य में आतंकवाद खत्म करने तक क्रिकेट मैच खेलने का बहिष्कार करने की मांग करी । आप के प्रदेश सचिव ललित मोहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला करके हमारे देश के 26 निर्दोष नागरिकों के हत्या कर दी, आज भी उनका परिवार दुःख में है, इस हमले को लेकर अभी तक देशवासी आक्रोश से भरे हुए हैं। और हम सब जानते हैं कि हमारे देश में आतंकी हमले करवाने में सबसे बड़ा जिम्मेदार देश पाकिस्तान है, जहां आतंकवाद फलता फूलता। पूरा विश्व जानता है कि आतंकवादियों को पनाह देने वाला कोई देश है तो वो पाकिस्तान है, उसके बावजूद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने देना भाजपा सरकार का हमारे देशवासियों के साथ विश्वासघात है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश कि महिलाओं को भरोसा दिलाया था कि जिन महिलाओं का सिंदूर उजड़ा है उनका बदला लेने का काम सरकार करेंगी तो मेरा मोदी जी से सवाल है कि हमारी मां बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले देश के साथ मैच खेलने देकर मोदी सरकार कौन सा बदला ले रही है ? यह शर्मनाक क़दम है इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री जी ने हमारी उन मां बहनों के साथ झूठ बोला था। हम सरकार के इस कदम का सख्त विरोध करते हैं और आज भारत पाकिस्तान मैच होने देने के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष पार्षद जसबीर सिंह लाडी ने कहा भाजपा सरकार देशवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है सभी देशवासी मांग कर रहे हैं कि आज का मैच रद्द किया जाना चाहिए उसके बावजूद भाजपा के केंद्र सरकार इस मैच को जारी रखने के पक्ष है जो कि दूर्भाग्यपूर्ण है हमारी केंद्र सरकार कहती हैं कि ऑपरेशन सिंदूर, जो आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को तोड़ने के लिए शुरू हुआ था अभी खत्म नहीं हुआ। तो फिर क्या मजबूरी है यह मैच करवाने कि सरकार को तूरंत इस मैच को रद्द करना चाहिए।
प्रदेश महासचिव सन्नी औलख ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार द्वारा मैच होने देने के क़दम के खिलाफ है और हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि उनकी क्या मजबूरी है जो वह आज का मैच होने देने के पक्ष में है। आज हम सबकी और पूरे देशवासियों को एक ही मांग है कि जब तक पाकिस्तान अपने वहां आतंकवादियों को पनाह देना बंद नहीं करता और आतंकवाद फैलाना बंद नहीं करता तब तक सरकार को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे और सबने एक आवाज़ में कहा कि सरकार आज का मैच रद्द करवाएं और अगर सरकार यह मैच नहीं रोकती है तो हम आज का मैच ना देखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे और भविष्य में जब भाजपा हमसे वोट मांगने आएगी तो उनसे यह सवाल करेंगे कि हमारे साथ यह विश्वासघात क्यों किया?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AAP protested against BJP government on India-Pakistan match
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, aam aadmi party, india-pakistan match, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved