• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी 32 संग चल रही 14 यूनियनों ने कोऑर्डिनेशन कमेटी का दामन थामा

14 unions running with GMCH Joint Action Committee 32 joined the Coordination Committee - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। प्रशासन तथा नगर निगम मुलाजिमों तथा वर्कों के केंद्रीय संगठन को-ऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर-25 इलेक्ट्रिकल स्टोर में लीडरशिप सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन (convention) में को-ऑर्डिनेशन कमेटी संग चल रही चंडीगढ़ प्रशासन के अलग-अलग विभागों की तमाम यूनियनों के सैकड़ो पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। चंडीगढ़ के तमाम रेगुलर मुलाजिमों एवं आउटसोर्सड वर्कर की मांगों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्य मांगें 31.12.96 के बाद भर्ती किए गए डेली वेज वर्कों को 13.3.15 की पॉलिसी में बदलाव करके रेगुलर किया जाए। डीसी रेट पर काम कर रहे सफाई कर्मियों को बेसिक प्लस डीए दिया जाए। आउटसोर्सड वर्कों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। आउटसोर्स वर्कों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए एवं कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाए आदि मुख्य मांगें रही।
को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा लीडरशिप सम्मेलन में जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी सेक्टर 32 चंडीगढ़ ने भी प्रधान सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में हिस्सा लिया और जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी संग चल रही 14 यूनियन के हजारों वर्करों के हक अधिकारों की लड़ाई कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले लड़ने का फैसला किया।
जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह ने बताया को-ऑर्डिनेशन कमेटी के साथ जुड़ने का फैसला जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के साथ चल रही 14 यूनियनों के प्रधान महासचिव ने बैठक करके लिया इसमें मुख्य रूप से सुरक्षा कर्मचारी यूनियन, सफाई कर्मचारी यूनियन, वार्ड अटेंडेड यूनियन, कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर यूनियन, ड्राइवर यूनियन, पैरामेडिकल वर्कर यूनियन, टेलर, माली, फाइल रीस्टोरर यूनियन, एसी प्लांट, गैस प्लांट, सीवरेज, फायरमैन यूनियन ग्रिड आशादीप सुरक्षा कर्मचारी यूनियन शामिल हुई।
को-ऑर्डिनेशन कमेटी महासचिव राकेश कुमार एवं प्रधान सतिंदर सिंह एवं अन्य मेंबरों ने जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के पदाधिकारियों को सिरोंपा डालकर कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल किया और महासचिव राकेश कुमार ने सभी यूनियन पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वर्करों की जो भी जायज मांगे हैं उनके लिए जीएमसीएच अस्पताल एवं चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-14 unions running with GMCH Joint Action Committee 32 joined the Coordination Committee
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, leadership conference, sector-25 electrical store, co-ordination committee, government and mc employees, workers ut chandigarh, central organization, administration, municipal employees, officials, unions, chandigarh administration, convention, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved