चंडीगढ़। मोहाली में आरपीजी अटैक व दो स्टूडेंट्स की हत्या के मामले में आरोपी से बुड़ैल जेल में मोबाइल बरामद हुआ था। केस दर्ज करने के बाद सैक्टर-49 थाना पुलिस ने 24 साल के दीपक उर्फ रंगा की औपचारिक गिरफ्तारी की थी। पूछताछ के बाद उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मामले में उसका प्रोडक्शन वारंट लेने के लिए सैक्टर- 49 थाना पुलिस ने तब जिला अदालत में अर्जी दायर की थी। इस पर सुनवाई के चलते लगे लंबे समय के बाद अब जाकर उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई और पुन: जेल भेज दिया गया। दरअसल उसके कब्जे से 17 दिसंबर को जेल में एक मोबाइल मिला था। उसके खिलाफ तब थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीपक का नाम बुड़ैल में वर्ष 2019 में हुए सोनू शाह हत्याकांड में भी सामने आया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस मोबाइल की जांच से पता लगा रही है कि इससे कुल कितनी और कहां-कहां कॉल हुई थी और यह कितने समय से दीपक उर्फ रंगा के पास था और कहां से आया था। जेल प्रशासन ने संदेह के आधार पर 17 दिसंबर को बैरक में दीपक की तलाशी लेते हुए मोबाइल फोन बरामद किया था। बरामद मोबाइल कीपेड वाला छोटा चाइनीज फोन था जिसे छिपाना आसान था।
दीपक रंगा का नाम अमृतसर में राणा कंदोवालिया की हत्या से भी जुड़ा था। इसके बाद दीपक रंगा आतंकी रिंदा के संपर्क में आया और उसके कहने पर महाराष्ट्र में संजय बियानी नामक व्यक्ति की हत्या की थी।
पूछताछ में रंगा ने कबूला था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी के कहने पर उसने राजन, मंजीत मोटा, शुभम बिगनी और अभिषेक उर्फ बंटी के साथ मिलकर 28 सितंबर 2019 को बुड़ैल में सोनू शाह की हत्या की थी।
इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस उसे इसी वर्ष पूछताछ के अमृतसर की सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी।
दीपक ने वर्ष 2019 में ही चंडीगढ़ सेक्टर-15 में दो कॉलेज छात्रों की गोलियां मारकर हत्या की थी। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए उसे 2 से 3 लाख रु पये मिले थे। वहीं, मोहाली आरपीजी हमले के लिए उसे 10 से 15 लाख रुपये मिले थे, जो आतंकी रिंदा ने भिजवाए थे। रंगा मूलरूप से झज्जर (हरियाणा) जिले के गांव सुरखपुर निवासी दीपक एक शार्प शूटर है।
कैब लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
बिहार: वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस-परिजनों में झड़प, कई घायल
ब्लाइण्ड मर्डर की वारदात का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Daily Horoscope