• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

0001 नम्बर 20.70 लाख रुपए में हुआ नीलाम, नम्बरों की नीलामी से आरएलए को मिले 1.92 करोड़

Number 0001 was auctioned for Rs 20.70 lakh, RLA got Rs 1.92 crore from the auction of numbers - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। सेक्टर-17 स्थित रजिस्टरिंग व लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने नई सीरीज सीएच 01-सीएक्स के फैंसी नंबरों की ई-नीलामी की। इसमें 0001 नंबर के लिए सबसे बड़ी बोली 20.70 लाख रुपए की लगी। इसके बाद 8.90 लाख रुपये में 0007 नंबर की बोली लगी है। इस नीलामी में आरएलए कुल 382 फैंसी नंबरों को बेचने में सफल रहा है, जिससे विभाग को 1.92 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस नीलामी में पुरानी सीरीज के नंबरों को भी रखा गया था, जिसमें सीएच 01-सीडब्ल्यू, सीएच 01-सीवी, सीएच 01-सीयू, सीएच 01-सीटी, सीएच 01 सीएस, सीएच 01 सीआर, सीएच 01 सीक्यू, सीएच 01 सीपी, सीएच 01-सीएन, सीएच 01-सीएम, सीएच 01-सीएल, सीएच 01-सीके, सीएच 01-सीजे, सीएच 01-सीजी, सीएच 01-सीएफ, सीएच 01-सीई, सीएच 01-सीडी, सीएच 01-सीसी, सीएच 01-सीबी, सीएच 01-सीए समेत अन्य सीरिज के नंबर भी शामिल किए गए थे, जिनमें से भी विभाग कुछ नंबरों की नीलामी करने में सफल रहा है।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि 25 से 27 नवंबर शाम पांच बजे तक नंबरों के लिए बोली लगी थी। फैंसी नंबरों की नई और पुरानी सीरीज के लिए उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है और अब जो नंबर रह गए हैं, उन्हें वह दोबारा नीलामी में रखेंगे। 2.26 करोड़ रुपए में बिके थे सीएच 01-सीडब्ल्यू के नंबर पिछली बार सीएच 01-सीडब्ल्यू सीरीज के नंबरों की नीलामी में भी विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला था, जिससे कुल 2 करोड़ 26 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था।
इसमें सबसे अधिक 0001 नंबर 16.50 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। इसके बाद 10 लाख रुपये में 0009 नंबर की बोली लगी है। इस नीलामी में आरएलए कुल 489 फैंसी नंबरों को बेचने में सफल रहा था। बता दें कि इस ई-नीलामी में सिर्फ चंडीगढ़ के लोग हिस्सा ले सकते हैं और इसके लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होता है।
अब जिन्होंने सबसे अधिक बोली लगाई है, उन्हें रकम को जमा कराना होगा। जिसके बाद ही बोलीदाता को नंबर सौंपा जाएगा। नंबरों के लिए लगी बोली नंबर कीमत सीएच01-सीएक्स 0001 - 20.70 लाख 0007 - 8.90 लाख 0005 - 8.11 लाख 0009 - 7.99 लाख 9999 - 6.01 लाख 0004 - 4.91 लाख 0006 - 4.71 लाख 0003 - 4.61 लाख 0008 - 4.61 लाख 0002 - 3.71 लाख रुपए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Number 0001 was auctioned for Rs 20.70 lakh, RLA got Rs 1.92 crore from the auction of numbers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, registering and licensing authority, rla, sector-17, e-auction, fancy numbers, ch 01-cx series, highest bid, rs 2070 lakh, 0001, rs 890 lakh, 0007, ajab gajab news in hindi, weird people stories news in hindi, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

अजब - गजब

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved