चंडीगढ़। सेक्टर-17 स्थित रजिस्टरिंग व लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने नई सीरीज सीएच 01-सीएक्स के फैंसी नंबरों की ई-नीलामी की। इसमें 0001 नंबर के लिए सबसे बड़ी बोली 20.70 लाख रुपए की लगी। इसके बाद 8.90 लाख रुपये में 0007 नंबर की बोली लगी है।
इस नीलामी में आरएलए कुल 382 फैंसी नंबरों को बेचने में सफल रहा है, जिससे विभाग को 1.92 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इस नीलामी में पुरानी सीरीज के नंबरों को भी रखा गया था, जिसमें सीएच 01-सीडब्ल्यू, सीएच 01-सीवी, सीएच 01-सीयू, सीएच 01-सीटी, सीएच 01 सीएस, सीएच 01 सीआर, सीएच 01 सीक्यू, सीएच 01 सीपी, सीएच 01-सीएन, सीएच 01-सीएम, सीएच 01-सीएल, सीएच 01-सीके, सीएच 01-सीजे, सीएच 01-सीजी, सीएच 01-सीएफ, सीएच 01-सीई, सीएच 01-सीडी, सीएच 01-सीसी, सीएच 01-सीबी, सीएच 01-सीए समेत अन्य सीरिज के नंबर भी शामिल किए गए थे, जिनमें से भी विभाग कुछ नंबरों की नीलामी करने में सफल रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभाग के अधिकारी ने बताया कि 25 से 27 नवंबर शाम पांच बजे तक नंबरों के लिए बोली लगी थी। फैंसी नंबरों की नई और पुरानी सीरीज के लिए उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है और अब जो नंबर रह गए हैं, उन्हें वह दोबारा नीलामी में रखेंगे। 2.26 करोड़ रुपए में बिके थे सीएच 01-सीडब्ल्यू के नंबर पिछली बार सीएच 01-सीडब्ल्यू सीरीज के नंबरों की नीलामी में भी विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला था, जिससे कुल 2 करोड़ 26 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था।
इसमें सबसे अधिक 0001 नंबर 16.50 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। इसके बाद 10 लाख रुपये में 0009 नंबर की बोली लगी है। इस नीलामी में आरएलए कुल 489 फैंसी नंबरों को बेचने में सफल रहा था।
बता दें कि इस ई-नीलामी में सिर्फ चंडीगढ़ के लोग हिस्सा ले सकते हैं और इसके लिए नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होता है।
अब जिन्होंने सबसे अधिक बोली लगाई है, उन्हें रकम को जमा कराना होगा। जिसके बाद ही बोलीदाता को नंबर सौंपा जाएगा। नंबरों के लिए लगी बोली नंबर कीमत सीएच01-सीएक्स 0001 - 20.70 लाख 0007 - 8.90 लाख 0005 - 8.11 लाख 0009 - 7.99 लाख 9999 - 6.01 लाख 0004 - 4.91 लाख 0006 - 4.71 लाख 0003 - 4.61 लाख 0008 - 4.61 लाख 0002 - 3.71 लाख रुपए।
इलेक्ट्रिक बोर्ड को देखकर परेशान हुआ लगवाने वाला, कहा जिसने भी बनाया है, मैं उसके दोनों हाथ काटने वाला हूं
चोरी के इश्किया अंदाज ने पुलिस का दिल जीता, चोर को गुलाब के फूल देकर किया रिहा
केले के रेशे से बनी टोपी लंदन तक पहुंची, महिलाओं को मिला 10 टोपियों का ऑर्डर
Daily Horoscope