• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीषण गर्मी में बिजली संकट : हाइटेंशन लाइन टूटने से मचा हाहाकार, जेई ने फोन तक नहीं उठाया

Power crisis in scorching heat: Chaos due to breaking of high tension line, JE did not even pick up the phone - Vaishali News in Hindi

वैशाली। भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट ने बिहार के लोगों को परेशान कर रखा है। जिले की पातेपुर प्रखंड के गोविंदपुर बेला पंचायत के भुसाहि में शुक्रवार की देर रात बिजली के हाईटेंशन तार बीच सड़क और कई लोगों के दरवाजे पर टूटकर गिरने से अफरातफरी मच गई। इस दौरान रात होने के कारण एक दरवाजे पर बांध हुआ भैंसी के हाईटेंशन तार के चपेट मे आने से मौत हो गई। वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता हैं कि शुक्रवार की देर रात गोविंदपुर बेला पंचायत के भूसाही गांव निवासी रंजीत महतो के दरवाजे पर बिजली के हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। जहां बिजली के चपेट में आने से उसके दरवाजे पर बांधा हुआ भैंसी की मौत हो गई। वही भैंसी को देखने गई रंजित महतो के पत्नी रीना देवी को भी विद्युत ने अपने चपेट में ले लिया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आनन-फानन में लोगो ने पातेपुर के एक निजी अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। तब जाकर परिजनों ने आनन-फानन में मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर बेला पंचायत के मुखिया गरीबनाथ आलोक पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बिजली के तार टूटकर गिरा था तब कितनी बार जेई को कॉल किया गया। बिजली विभाग के एक भी कर्मी कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझे। वहीं लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और बलिगांव थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और बलिगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बिजली को कटवाया। इस घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है।
आपकों बताते चलें कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पातेपुर के जे. ई. हो या विद्युत उपकेंद्र के अन्य कोई भी कर्मी किसी भी स्थिति में कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते हैं। चाहे किसी की जान ही क्यों न चले जाएं। आखिर कब तक चलेगी विद्युत शक्ति उपकेंद्र पातेपुर के कर्मियों की लापरवाही। कौन होगा इसका जिम्मेवार?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Power crisis in scorching heat: Chaos due to breaking of high tension line, JE did not even pick up the phone
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vaishali, scorching heat, electricity crisis, bihar, chaos, bhusahi, govindpur bela panchayat, patepur block, high tension wires, broken wires, road, doors, night incident, buffalo death, high tension wire contact, seriously injured woman, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, vaishali news, vaishali news in hindi, real time vaishali city news, real time news, vaishali news khas khabar, vaishali news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved