सहरसा । बिहार के सहरसा जिले के डरहार सहायक थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात अपराधियों ने सोते समय सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस इस घटना के पीछे आपसी रंजिश बता रही है। डरहार सहायक थाना के प्रभारी विनोद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि साहपुर पंचायत के सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री गुरुवार की रात अपने रामजी टोला स्थित घर में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने घर में घुस कर उनको गोली मार दी और फरार हो गए। आनन-फानन में सरपंच को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक गांव के ही कुछ लोगों से लक्ष्मी का विवाद था और उनलोगों ने इन्हें हत्या करने की घमकी भी दी थी।
--आईएएनएस
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope