समस्तीपुर। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजद से जदयू की दूरी की चर्चा के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद पर निशाना साधकर फिर संकेत दे दिए कि राजद से उनकी दूरी बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी अपने परिवार को राजनीति में नहीं बढाया, लेकिन आजकल तो कुछ लोग खाली अपने परिवार को ही आगे बढ़ा रहे हैं।
नीतीश कुमार ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन, राजनीति में बढ़ते परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बहुत लोग अपने परिवार को ही बढ़ाता रहता है, लेकिन, आप समझ लीजिये, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने कभी भी अपने परिवार को नहीं बढ़ाया।
उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने भी अपने परिवार के किसी को नहीं बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने लड़के को कुछ नहीं बढ़ाया। जब उनका निधन हुआ तब हमलोगों ने उन्हें आगे बढ़ाया और सम्मान दिया। इससे पहले नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया है।
--आईएएनएस
भारतीय शेयर बाजार धराशायी, सेंसेक्स 638 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे करीब 9 लाख करोड़ रुपये
मंत्रियों की समिति ने की एसआई भर्ती में धांधली की पुष्टि : सवाल क्या ये बड़े मगरमच्छ सच में पकड़ पाएंगे?
कराची विस्फोट: बीजिंग ने पाकिस्तान से चीनी नागिरकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा
Daily Horoscope