समस्तीपुर। बिहार में सरकार भले ही अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रयासरत हो, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बेगूसराय में मंगलवार को हुई बैंक लूट की घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी छापेमारी कर ही रही थी कि लुटेरों ने बुधवार को समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बैंक को निशाना बनाया। यहां लुटेरे बैंक में घुसकर 5 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह जितवारपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के खुलते ही 3 नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुस गए। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और कैशियर से लॉकर खुलवाकर करीब 5 लाख 29 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की।
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने आईएएनएस को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस बैंककर्मियों से भी पूछताछ कर रही है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश एक बैंक में धावा बोलकर करीब छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।
--आईएएनएस
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope