• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार चुनाव : तेजस्वी यादव हसनपुर पहुंचे, तेजप्रताप के लिए मांगे वोट

Bihar election: Tejashwi reaches Hasanpur, asks for vote for Tej Pratap - Samastipur News in Hindi

समस्तीपुर। बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव सोमवार को अपने भाई तेजप्रताप यादव के लिए चुनाव प्रचार करने समस्तीपुर के हसनपुर पहुंचे और एक रैली को संबोधित किया। तेजस्वी ने हसनपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आप लोग यह मत समझिए कि हसनपुर से तेजप्रताप लड़ रहे हैं, यहां से एक तरह से लालू प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं।"
उन्होंने लोगों से हसनपुर को जिला बनाने का वादा करते हुए कहा, "यह चुनाव नीतीश और तेजस्वी के बीच नहीं बल्कि यह चुनाव तानाशाह सरकार और गरीब जनता के बीच की लड़ाई है। गरीब जनता के साथ तेजप्रताप और तेजस्वी खड़े हैं।" उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गरीब जनता की जीत तय है।

तेजस्वी इस चुनाव को जीतने के लिए ना केवल खूब परिश्रम कर रहे हैं, बल्कि लोगों को आकर्षित करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश जी 'रे-तू' पर उतर आए हैं। वह कहते हैं, 'बाप से पूछो'। उन्होंने कहा, "बड़े हैं, गाली भी देते हैं तो बाप की तरह लगते हैं, लेकिन 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर बढ़ा दी। शिक्षा, इलाज, रोजी-रोटी के लिए युवाओं को दूसरे राज्य जाना पड़ता है।"

उन्होंने कहा नीतीश ने हसनपुर की जनता को धोखा दिया। युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कारखाने नहीं लगाए, महंगाई की मार दी। बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया, अस्पताल को बदहाल है। राजद नेता ने कहा कि हम युवाओं को नया बिहार बनाना है, जहां केवल विकास होगा।

उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप इस चुनाव में हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार कार्य बंद हो जाएगा।

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar election: Tejashwi reaches Hasanpur, asks for vote for Tej Pratap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar elections, tejashwi yadav, hasanpur, tej pratap yadav, sought votes, addressed a rally, bihar assembly elections, bihar assembly elections 2020, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, samastipur news, samastipur news in hindi, real time samastipur city news, real time news, samastipur news khas khabar, samastipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved