समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक बस और ट्रक की सीधी टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उजियारपुर के थाना प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा, "उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर में शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर बस व ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।"
उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस मुजफ्फरपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर कटिहार जा रही थी, तभी वह चांदचौर के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। (आईएएनएस)
सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी
दक्षिण कोरिया की अदालत ने राष्ट्रपति यून को हिरासत में रखने का वारंट जारी किया
अत्यधिक ठंड वाले इलाकों में वंदे भारत चलाने के लिए ट्रेन में किए गए महत्वपूर्ण बदलाव, यहां पढ़ें
Daily Horoscope