सहरसा। जिले में सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी स्थित मां विषहरा मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर गर्भगृह में रखी दो दान पेटियों को तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर फरार हो गए। एक तरफ जहां जिला प्रशासन महोत्सव मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने इस पवित्र मंदिर को अपना निशाना बनाया।
घटना की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। यह घटना कोई नई नहीं है, इससे पहले भी चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर काटकर मंदिर में तीन लाख रुपये की नगदी और अन्य सामान की चोरी की थी, लेकिन पुलिस अब तक उस मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंदिर के निर्माण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था, लेकिन मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रबंध अब तक नहीं किया गया है। यह मंदिर न केवल जिले, बल्कि पूरे बिहार में लोक आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है, और यहां की सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope