सहरसा, बिहार। सहरसा पुलिस ने आज पुलिस लाइन परिसर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन मुस्कान के तहत 42 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें सौंपे। इस पहल से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और आभार का भाव प्रबल हुआ है। इससे पहले भी 15 अगस्त को सहरसा पुलिस ने 72 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए थे, जिससे 'ऑपरेशन मुस्कान' जिले में चर्चित हो गया है।
मोबाइल धारकों में शामिल मुकेश कुमार ने बताया कि जनवरी में घर लौटते समय उनका मोबाइल खो गया था, और अब एसपी हिमांशु कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत उन्हें उनका मोबाइल लौटाया गया है। मुकेश ने सहरसा पुलिस और एसपी साहब का दिल से धन्यवाद किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे लाभार्थी, आशीष कुमार सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि सितंबर में उनका मोबाइल खो गया था, और आज सहरसा पुलिस के इस सराहनीय कदम के कारण उन्हें अपना फोन वापस मिल गया है।
सहरसा के एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि पुलिस ने अब तक ऑपरेशन मुस्कान के पहले चरण में 70 लोगों के मोबाइल बरामद कर उन्हें लौटाए हैं। आज, 42 और मोबाइल धारकों के फोन वापस कर उनकी मुस्कान लौटाई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope