सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा, एक पिस्टल, और चार गोलियां बरामद की हैं। इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
एसडीपीओ ठाकुर ने बताया कि बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान को गुप्त सूचना मिली थी कि तरियामा गांव के वार्ड संख्या छह में एक व्यक्ति द्वारा बड़ी मात्रा में गांजा का भंडारण किया गया है और उसकी खरीद-बिक्री की जा रही है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम पांडव साह, स्व. बिजेंद्र साह का पुत्र और निवासी वार्ड संख्या छह, तरियामा गांव बताया। पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और यह कार्रवाई अवैध तस्करी पर कड़ा संदेश देने का प्रयास है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope