• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छठी मैया का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी : देवेंद्र फडणवीस

People of Bihar will not forgive those who insult Chhathi Maiya: Devendra Fadnavis - Saharsa News in Hindi

सिमरी बख्तियारपुर। बिहार में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इसी क्रम में प्रदेश के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा छठ महापर्व को लेकर दिए गए विवादित बयान को 'मूर्खतापूर्ण' बताते हुए कहा कि बिहार की जनता छठी मैया का अपमान करने वाले को कभी माफ नहीं करेगी। फडणवीस ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ऐसे मूर्खतापूर्ण बयान देते रहते हैं और इसी वजह से उनकी पार्टी को लगातार नुकसान हो रहा है। उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है, बल्कि छठी मैया का भी अपमान किया है। बिहार की जनता आस्था का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और छठी मैया का अपमान करने वाले को जवाब जरूर देगी। सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह एनडीए के साथ है और आगामी चुनाव में एक बार फिर विकास के पक्ष में मतदान करेगी। फडणवीस ने कहा कि बिहार में वास्तव में विकास हुआ है। पिछले पांच वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और अब हम 'विकसित बिहार' की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के राज्य दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए
फडणवीस ने कहा कि यह लोकतंत्र है, कोई भी कहीं भी जा सकता है। लेकिन, बिहार की जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली। जनता पहले ही तय कर चुकी है कि वह किसे वोट देगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।
उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया, बिहार को भी पीछे धकेलने की कोशिश की। अब यह पूरा महागठबंधन बिहार का विकास नहीं कर सकता, केवल एनडीए ही राज्य को विकास के पथ पर ले जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People of Bihar will not forgive those who insult Chhathi Maiya: Devendra Fadnavis
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: simri bakhtiyarpur, political activity, bihar elections, maharashtra, chief minister devendra fadnavis, bihar assembly elections, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, saharsa news, saharsa news in hindi, real time saharsa city news, real time news, saharsa news khas khabar, saharsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved