• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरेक्स सिरप की बड़ी खेप बरामद : डार्क पार्सल पिकअप से 42 कार्टून ज़ब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार

Big consignment of Corex syrup recovered: 42 cartons seized from dark parcel pickup, one businessman arrested - Saharsa News in Hindi

बनगांव। जिला उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरफ जब्त की है। कार्रवाई जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुआमणि गांव में की गई, जहां एक डार्क पार्सल के नाम पर लदी पिकअप भान से 42 कार्टून कोरेक्स बरामद किए गए। बरामद खेप में कुल 420 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ होने की पुष्टि की गई है। मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है जबकि पिकअप वाहन भी ज़ब्त कर लिया गया है। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी जिला उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि रहुआमणि गांव में कोरेक्स सिरफ की बड़ी खेप किसी माध्यम से पहुंचाई गई है। सूचना की पुष्टि होते ही एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संदिग्ध पिकअप भान (संख्या BR 11 GD 5720) को रोका गया, जिसमें छिपाकर रखे गए 42 कार्टून कोरेक्स कफ सिरफ पाए गए।
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान
मौके पर मौजूद एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिसकी पहचान सौरभ कुमार उर्फ राजा, पिता संजीव कुमार, निवासी जयप्रकाश नगर (वार्ड संख्या 29/30), कायस्थ टोला, थाना सदर, के रूप में की गई। सौरभ को प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे अग्रिम न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।
डार्क पार्सल के नाम पर हो रही तस्करी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कोरेक्स सिरफ की तस्करी डार्क पार्सल के नाम पर की जा रही थी, ताकि पहचान और ट्रैकिंग से बचा जा सके। उत्पाद विभाग ने आशंका जताई है कि इस रैकेट के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो डार्क डिलीवरी नेटवर्क के माध्यम से इस नशीली सिरफ की अवैध ढुलाई में संलिप्त है।
अवैध कोरेक्स कारोबार पर सख्ती
उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोरेक्स जैसी नशीली औषधियों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। संजीव ठाकुर ने कहा, “ऐसी प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीम लगातार सतर्क है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्त में लिया जाएगा।”
क्या है कोरेक्स?
कोरेक्स एक कफ सिरफ है जिसमें कोडीन नामक प्रतिबंधित नशीला तत्व पाया जाता है। यह दवा युवाओं के बीच नशे के तौर पर उपयोग की जाती है, जिस कारण भारत सरकार ने इसकी बिक्री और वितरण को नियंत्रित और कुछ मामलों में प्रतिबंधित कर रखा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big consignment of Corex syrup recovered: 42 cartons seized from dark parcel pickup, one businessman arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: big consignment, corex syrup, recovered, 42 cartons, seized, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, saharsa news, saharsa news in hindi, real time saharsa city news, real time news, saharsa news khas khabar, saharsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved