सहरसा। सहरसा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में केवल 48 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी शनिवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 18 सितंबर को सौरबाजर थाना क्षेत्र के चन्दौर पूर्वी वार्ड नं 1 के निवासी पप्पू कुमार (पिता: सुभाष यादव) को चाकू से गंभीर रूप से जख्मी किया गया था। पप्पू के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सौरबाजर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
प्रारंभिक जांच के बाद, सौरबाजर थानां की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर घटना के मुख्य अभियुक्त विवेक कुमार (पिता: स्वर्गीय जयप्रकाश यादव) और गौरव कुमार (पिता: हल्दर यादव) को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त चन्दौर के निवासी हैं और यह आपसी विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी में सौरबाजार थानां के अध्यक्ष प्रभाकर भारती, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस तेज़ी से की गई कार्रवाई ने सहरसा पुलिस की तत्परता और कानून के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
ढाका में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने उठाया बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope