सहरसा। सहरसा में हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए एक बंद मकान से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं...
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सहरसा ज़िले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक बंद मकान से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के एक घर में हथियार तस्कर अवैध हथियारों का जखीरा छिपाकर रखे हैं। जब पुलिस ने घर को खुलवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया, तो मौके से 1 कारबाइन, 4 देशी कट्टे, 9 मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सहरसा एसपी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हथियारों की खरीद-बिक्री की सूचना पहले से मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। फिलहाल सोनबरसा राज थाना में केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
फरार तस्कर की तलाश जारी है और पुलिस इस मामले को एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क से जोड़कर भी देख रही है।
अगर चाहो तो इसे क्राइम स्टोरी के रूप में थ्रिलर अंदाज में भी लिखा जा सकता है। बताओ कैसे चाहोगे?
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope