पूर्णिया । बिहार के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया का परिणाम जात-पात, धर्म-मजहब की राजनीति को समाप्त करेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व सांसद पप्पू यादव मध्य विद्यालय पूर्णियाँ कोर्ट पश्चिम भाग मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्णिया का परिणाम जात-पात, धर्म-मजहब की राजनीति को समाप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि यह परिणाम सीमांचल और कोसी का इतिहास लिखेगा।
वोट डालने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश पूर्णिया को देख रहा है। पीएम, सीएम, विपक्ष एक व्यक्ति पप्पू यादव को समाप्त करने में लगा है।
यहां के मुद्दे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यहां मुद्दा बस पूर्णिया के बेटे का है। यहां मुख्य मुद्दा पप्पू यादव को हटाने का है।
उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। इशारों ही इशारों में राजद नेता तेजस्वी यादव को 'छोटा राजा ' बताते हुए कहा कि उन्होंने एनडीए को वोट देने तक की बात कही है। उन्होंने पप्पू यादव को समाप्त करने की कोशिश की। यह चुनाव परिणाम संस्कृति का इतिहास लिखेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर पप्पू यादव ने कहा कि उनका स्वागत है। वे देश के पीएम हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विकास की बात करनी चाहिए।
--आईएएनएस
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope