पटना। बिहार में एक्यूट इंसेफिलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का मुद्दा बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को भी विधानसभा में उठा। मंगलवार को सदन के बाहर और अंदर विपक्षी दलों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व सदन के बाहर भाकपा-माले के विधायकों ने बैनर-पोस्टर लेकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तब सदन के अंदर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की, लेकिन सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा करते रहे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
उन्नाव गैंगगेप केस : UP सरकार पीडि़ता के परिवार को देगी 25 लाख रुपए और घर
राहुल बोले, भारत को कहा जा रहा दुष्कर्म की राजधानी, PM मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
NIA ने 2 ISIS संदिग्धों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, 2017 से कर रहे थे हिंसक विचारधारा का प्रचार
Daily Horoscope