• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साफ-सफाई रखने के लिए अनोखा प्रयोग : गंदगी फैलाने वालों का माला पहनाकर किया स्वागत

Unique experiment to keep cleanliness: Those who spread dirt were welcomed by wearing garlands - Patna News in Hindi

-स्वच्छ पटना बनाने के लिए किन्नरों की मदद, कचरा प्वाइंट समाप्त कर 'चाय पार्टी'
पटना। बिहार की राजधानी पटना को स्वच्छ पटना बनाने के लिए नगर निगम ने साफ-सफाई रखने के लिए अनोखा प्रयोग किया है। पटना में कूड़ा फेंककर गंदगी फैलाने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है, जिससे उन्हें शमिर्ंदगी का डर पैदा हो। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर बने कचरा प्वाइंटों (केंद्रों) को बंद कर वहां की साफ सफाई कर चाय पार्टी आयोजित की जा रही है।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आम तौर पटना में कूड़ा फेंकने का प्रचलन रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने की रही है, लेकिन विभिन्न स्थानों पर कूड़ा फेंक दिए जाने से परेशानी बढ़ी है। इसे लेकर किन्नरों की मदद ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम द्वारा लगभग 12 उत्साही किन्नरों को इस अभियान में शामिल किया गया है, जिसके बाद से आदतन ऐसा करने वालों में शमिर्ंदगी का डर पैदा हो गया है और अब वे खुले में कूड़ा फेंकने से बच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि खुलेआम कूड़ा फेंकने वालों की पहचान के लिए बैंड-बाजे के साथ, किन्नर और नगर निगम के कर्मचारी विभिन्न मोहल्लों में घूम रहे हैं, खुले में कचरा डंप करने वालों को पकड़ रहे हैं। पकड़े गए लोगों को तत्काल फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि इसका मकसद किसी व्यक्ति को शमिंर्दा करना नहीं बल्कि यह संदेश देना है कि गंदगी फैलाने की गलती माफ नहीं की जा सकती।
इधर, पटना को गंदगी मुक्त बनाने के लिए मिशन 26 जनवरी के तहत कचरा प्वाइंट खत्म करने कर अभियान जारी है। इसके तहत दूसरे चरण में 19 वाडरें के 189 में 139 कचरा प्वाइंट समाप्त हो गए। शेष 50 कचरा प्वाइंट को दो जनवरी तक समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है।
निगम के नगर प्रबंधक (स्वच्छता) संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि पहले चरण में 147 कचरा प्वाइंट समाप्त हो चुका है। कचरा फेंकने वालों के नाम काली सूची में अंकित की जा रही है। नगर निगम के इस मुहिम में आमजन भी जुड़ रहे हैं।
शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर निगम कर्मी कचरा प्वाइंटों पर गमले में प्लांट लगाकर हरा-भरा बना रहे हैं। निगम कर्मी कचरा प्वाइंट पर लगातार चाय पार्टी का आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने 1553 कूड़ा डोर टू डोर गाड़ियों में सूखा और गीला अलग-अलग करके ही डालने का अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Unique experiment to keep cleanliness: Those who spread dirt were welcomed by wearing garlands
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: clean patna, municipal corporation, dirt, welcome, santosh kumar sinha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved