• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण

Transfer of several Indian Administrative Service officers in Bihar - Patna News in Hindi

पटना। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का बुधवार को स्थानांतरण किया गया। इसमें कई सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। इसे लेकर सामान्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक, पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-नगर आयुक्त अनिमेष पराशर को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको), पटना की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे अजय यादव को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। इन्हें अगले आदेश तक निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार, पटना सह प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार को अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल के अतिरिक्त प्रभार की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, पर्यटन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इन्हें निदेशक, पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

पवन कुमार सिन्हा को जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पद से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव, जल संसाधन विभाग पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि, श्याम बिहारी मीणा को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। इसी तरह, पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अपर सचिव तथा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद को निदेशक, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार का दायित्व दिया गया है।

निदेशक, निःशक्तता विजय प्रकाश मीणा को नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव तथा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, निःशक्तता, समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। सागर को संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड के निदेशक अभय झा को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Transfer of several Indian Administrative Service officers in Bihar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: patna, bihar, several officers of indian administrative service, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved