• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में बिना आधार कार्ड वालों को भी लगेगा कोरोना का टीका, नीतीश ने दिए निर्देश

Those without Aadhar card will also get corona vaccine in Bihar, Nitish gave instructions - Patna News in Hindi

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीका लगवाएं। उन्होंने हालांकि यह भी निर्देश दिया कि ऐसे लोगों का आधार कार्ड भी बनवाएं।

मुख्यमंत्री शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण और जांच को लेकर कई निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने टीका से बचे लोगों का टीकाकरण तेजी से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्ड नहीं रहने के कारण जिनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं और उनका आधार कार्ड भी अवश्य बनवाएं।

दीपावली एवं छठ महापर्व पर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले सभी लोगों के कोरोना जांच कराने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को भी अगर टीका नहीं लगा हो तो उन्हें भी टीका लगाया जाए।

उन्होंने आने वाले लोगों से अपना टीकाकरण एवं आरटीपीसीआर जांच का प्रमाण पत्र रखने की भी अपील की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखने और इन जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने खासकर नेपाल से सटे राज्य के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए भी अधिरकारियों को निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जायेगा और कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि 18, 19 और 20 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Those without Aadhar card will also get corona vaccine in Bihar, Nitish gave instructions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister nitish kumar, bihar, without aadhar card, corona vaccine, instructions, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved