• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तेजप्रताप के ट्वीट ने सबको चौंकाया, बोले-मेरी बात पार्टी में कोई नहीं सुनता...

Tej Pratap Yadav hints at retirement from politics, says people trying to create rift with brother Tejashwi - Patna News in Hindi

पटना। बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों में आपसी कलह शुरू हो गया है। आज बिहार के सियासी गलियारों में ये सवाल हर किसी की जुबां पर है और ये सवाल तेज प्रताप यादव के एक बयान के बाद उठा है। लालू के बडे बेटे तेजप्रताप यादव के अचानक उनके एक ट्वीट ने सबको चौंका दिया। तेजप्रताप के ट्वीट में उनका दर्द साफ झलक रहा है। तेजप्रतात ने ट्वीट किया, ‘मेरा सोंचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछेक ‘चुग्लों’ को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं। राधे राधे’

इस ट्वीट में तेजप्रताप का दर्द तो साफ साफ झलक ही रहा है लेकिन उन्होंने उनलोगों को सबक सिखाने का ऐलान भी है जो तेजप्रताप को तंग कर रहे है। आखिर वे चुगली करने वाले कौन हैं, ये सवाल इस ट्वीट से पैदा हो रहा है।

तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर उनकी मां राबड़ी ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा, ‘जैसे कृष्ण भगवान जी ने पांडवों की सहायता कर उन्हें सिंघासन पर बैठा दिया था। उसी कृष्ण भगवान जी की बुद्धि आज आरजेडी और समाजवादी पार्टी को लगाकर सत्ता धारी पार्टी को हराकर दिखाना होगा किंगमेकर से ज्यादा भूमिका उस व्यक्ति विशेष की होती है सभी धर्मों के हित में काम करे।

इतना ही नहीं तेजप्रताप यादव ने स्थानीय चैनल से अपना दर्द भी शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘भाई भाई को लड़वाना चाहते हैं पार्टी के लोग। राजद में कुछ असामाजिक तत्व आ गया है जो भाई भाई में लड़वाना चाहते हैं। मेरी बात को पार्टी के नेता नहीं सुनते। मेरी नाराजगी इस बात की है कि छात्र राजद मेहनत करता है लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं।’

लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा, मैं पार्टी का सम्मान करता हूं। तेजस्वी को गद्दी दे कर मैं द्वारिका चला जाऊंगा। मैं कही भी रहूंगा पर राजनीति करूंगा। राजेन्द्र पासवान जैसे नेता का पार्टी में सम्मान होना चाहिए। मैंने पूर्वे जी से राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी से भी बात की तब जा कर राजेन्द्र प्रसाद को पार्टी में जगह मिली।’ तेजप्रताप यादव ने आगे कहा, ‘हम राजद के किसी नेता को किसी काम के लिए फोन करते हैं तो रिस्पॉन्स नहीं दिया जाता है। बोला जाता है ऊपर से दबाब है। हमकुछ नहीं कर सकते।’ बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्व मेरा, तेजस्वी, मीसा भारती और राबड़ी देवी का नाम लेकर गलत काम करते हैं। वैसे लोगों को पार्टी से निकाला जाए जो अनुशासन में नहीं हैं। उन पर करवाई हो।’

तेजप्रताप ने कहा, ‘तेजस्वी मेरे कलेजे का टुकड़ा है। मां और पिता से हम बेहद प्यार करते हैं और वो भी मुझे बहुत प्यार करते हैं। पत्नी से भी बात होती है। यह सब मामला जब हम पत्नी को बताए तो वे भी शॉक्ड हो गईं। छात्र राजद के लोग काम करते हैं। जनता की सेवा अपना पैसा लगा कर करते हैं लेकिन उन्हें तव्वजो नहीं दिया जाता। मैंने गांधी मैदान के मंच से तेजस्वी को अपनी गद्दी दे दी है। उधर, इस मसले पर तेजस्वी यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tej Pratap Yadav hints at retirement from politics, says people trying to create rift with brother Tejashwi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rjd leader, former bihar chief minister tej pratap yadav, tej pratap yadav hints at retirement from politics, people trying to create rift with brother, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved