बेगूसराय, । बिहार के बेगूसराय जिले के
विभिन्न प्रखंडों में लावारिस खूंखार कुत्तों को मारने का काम जारी है।
पिछले दो दिनों के अंदर पटना से यहां पहुंची वन एवं पर्यावरण की आखेटक टीम
ने 29 आवारा खूंखार कुत्तों को मार गिराया है।
ये आवारा कुत्ते लगातार लोगों को निशाना बना रह थे, जिससे लोग दहशत में
हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आखेटक टीम के शक्ति कुमार ने गुरुवार को बताया कि बछवाड़ा
प्रखंड के छह पंचायतों के इलाकों में बुधवार को 13 कुत्तों को मार गया जबकि
एक दिन पूर्व मंगलवार को 16 कुत्तों को मार गया था। इससे पहले 23 दिसंबर
को भी यहां 12 कुत्तों को मार गया था।
गौरतलब है कि बेगूसराय में
पिछले कुछ दिनों से लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान थे। बछवाड़ा और
भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में आवारा कुत्तों ने अब तक 35 से अधिक
लोगों को काट चुका था, जिसमे छह लोगों की मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों
के मुताबिक कुत्ते झुंड बनाकर खासकर महिलाओं को निशाना बना रहे हैं।
ग्रामीणों में कुत्तों का दहशत इस कदर हावी है कि कई गांव में लोग खेत में
जाना छोड़ चुके हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग से संपर्क किया और फिर आखेटक टीम भेजी गई है।
--आईएएनएस
झारखंड चुनाव - इंडिया ब्लॉक का 7 गारंटियों वाला घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरी-रोजगार और सरना धर्मकोड का वादा
मोदी जी अगर चाय बेचते थे तो मैं भी मजदूरी करता था : खड़गे
रश्मि शुक्ला को पद से हटाए जाने के बाद संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी
Daily Horoscope