पटना। AAP नेता संजय सिंह की ज़मानत पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे लगता है कि ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था। प्रथम दिन से ही ये साफ दिख रहा था कि राजनीतिक बदले की भावना से संजय सिंह या बाकि लोगों पर कार्रवाई की गई है। एक आदमी निर्दोष होता है जब तक उसे गुनहगार साबित ना किया जा सके। संजय सिंह बहुत क्रांतिकारी नेता हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी एजेंसियों पर ना केवल थप्पड़ लगाया है बल्कि समाज के उन लोगों को आईना भी दिखाया है जो बदले की भावना से ऐसा करते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि बुधवार को कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में AAP नेता संजय सिंह को ज़मानत दे दी। इसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभाल सकते हैं। संजय सिंह केजरीवाल के करीबियों में से एक माने जाते हैं। हालांकि इस संबंध में अब तक पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope