• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

रेयान: बिहार सीएम नीतीश ने की प्रद्युम्न के परिजनों से फोन पर बात..

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में सोमवार को प्रद्युम्न की मां और चाचा से टेलीफोन पर बात की। प्रद्युम्न के पैतृक गांव बिहार के मधुबनी जिले के बड़ागांव में भी हत्या को लेकर लोगों में उबाल है। लोग दोषियों का पता लगाने और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बिहार के रहने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सोमवार को टेलीफोन पर वार्ता की और उनसे प्रद्युम्न के परिवार से मिलने का अनुरोध किया। नीतीश ने कहा कि मुख्यमंत्री के पीडि़त परिवार से मिलने के बाद जहां परिजनों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं जांच में निष्पक्षता एवं तेजी आएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को पीडि़त परिवार से मिलने तथा निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कराने का आश्वासन दिया। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न की मां और चाचा से बात की व हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
इस बीच मधुबनी के बड़ागांव के रहने वाले वरुण ठाकुर के बेटे प्रद्युम्न की हत्या को लेकर उसके पैतृक गांव में लोगों का गुस्सा उबाल पर है। गांव के लोगों ने रविवार को कैंडल मार्च निकालकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की।
सरपंच अजय चंद्र झा का कहना है कि सरकार को स्कूल की मान्यता रद्द करनी चाहिए तथा पूरे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए। उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मंगलवार तक पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा नहीं की जाती, तो मधुबनी के लोग आंदोलनात्मक रुख अपनाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ryan Student Murder: CM Nitish Kumar Spoke to Pradyuman s parents and tried to console them
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ryan student murder, cm nitish kumar spoke to pradyumans parents, ryan international school, ryan international school gurugram, murder in ryan international school gurugram, cm nitish tried to console pradyumans parents, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved