पटना| बिहार में गिरती कानून
व्यवस्था और बढ़ते अपराध के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के
विधायकों ने बिहार राजभवन मार्च किया और राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें एक
ज्ञापन सौंपा।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी
प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद के विधायकों, विधान पार्षदों और
कार्यकर्ताओं ने विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च किया। राजभवन पहुंचकर
राजद का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिला और उन्हें एक
ज्ञापन सौंपा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी प्रसाद ने
संवाददाताओं से कहा कि जुलाई 2017 से पहले के आंकड़े और उसके बाद के आंकड़े
इस बात की पुष्टि करते हैं कि भाजपा-जद (यू) के नेताओं ने प्रशासनिक अमले
के माध्यम से बर्बरता की घटनाओं को अंजाम दिया है।
बिहार के सभी
क्षेत्रों में हर रोज अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर में
सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत के लिए दोषी भाजपा नेता मनोज बैठा की
गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की धमकी भी दी।
राजद
ने अपने ज्ञापन में बिहार सरकार पर अदालत के आदेश की अवहेलना करने का आरोप
लगाते हुए कहा कि ऐसी सरकार को राज्य की सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक
अधिकार नहीं है। ज्ञापन में कई घोटालों की भी चर्चा की गई है।
आईएएनएस
आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की मंजूरी
प्रश्नपत्र लीक मामले में बर्खास्त होंगे दोषी अधिकारी : येदियुरप्पा
केंद्र के कृषि कानून अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे : कमल नाथ
Daily Horoscope