पटना। बिहार में होली का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी होली के रंग में रंगे दिखे. अपने आवास पर होली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप वर्दी में खड़े अपने अंगरक्षक दीपक का नाम लेते हुए उन्हें अपने द्वारा गाए जा रहे गाने के बल पर डांस करने को कहा और धमकी दी कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सस्पेंड करवा देने तक की बात कही.इसके बाद अब इस पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है. सत्ता में बैठी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने तेज प्रताप यादव के इस बयान पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा नाचने के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जैसा बाप वैसा बेटा. पहले, पिता – तत्कालीन सीएम के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे. अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है.
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope