• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिन पर कई मुकदमे दर्ज, राजद ने उन्हें दिया टिकट: उपेंद्र कुशवाहा

RJD gave ticket to those with multiple cases against them: Upendra Kushwaha - Patna News in Hindi

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी दलों का प्रचार जोर पकड़ चुका है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों पर कई-कई मुकदमे दर्ज हैं, ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बिहार में जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन आरजेडी ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया है जिनके ऊपर 15-20 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट और मारपीट सहित कई मुकदमे भी हैं। इसके बाद ये लोग हम पर उंगली उठा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों की सहमति है कि नीतीश कुमार को ही सीएम बनना है। वह अभी सीएम हैं और आगे भी रहेंगे। इसमें किसी को कोई समस्या या शक नहीं है।
संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के देर तक नहीं रुकने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उनकी सहमति के बाद ही हम लोगों ने संकल्प पत्र को जारी किया है। उन्होंने मनमुटाव की बात को खारिज करते हुए कहा कि हम लोग एक साथ हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है, जनता हमारे साथ है और हम लोगों का चुनाव अच्छा चल रहा है। समाज के सभी वर्ग के लोग एनडीए के साथ खड़े हैं। हमारी सरकार 100 प्रतिशत निश्चितता और पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।
चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों पर हो रहे हमले पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख ने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है, हम खुद चुनाव में व्यस्त हैं। जब तक हमकों पूरी जानकारी नहीं मिल जाती, हम कुछ नहीं बोल सकते हैं।
पटना में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना साझा घोषणा पत्र जारी किया। राजधानी के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र जारी किया।
इस दौरान नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, 'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
घोषणा पत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और किसानों की समृद्धि पर विशेष जोर दिया गया है। एनडीए ने कहा कि यह संकल्प पत्र बिहार को अगले पांच वर्षों में आत्मनिर्भर, विकसित और आधुनिक राज्य बनाने का रोडमैप है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-RJD gave ticket to those with multiple cases against them: Upendra Kushwaha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: upendra kushwaha, rjd, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved