पटना। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अब बंटती नजर आ रही है। सदन में जहां राजद के सांसदों ने इस विधेयक के विरोध में अपनी बात रखी थी वहीं अब राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह इसके पक्ष में बयान दे रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को पटना में कहा कि राजद गरीबों के पक्ष में प्रारंभ से ही रही है। उन्होंने कहा, ‘‘राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी कहा है कि गरीब सामान्य वर्ग के आरक्षण के खिलाफ हम नहीं हैं।’’
उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि संसद में पार्टी से गरीब सामान्य वर्ग के आरक्षण के मामले में चूक हुई है।
इधर, राजद के नेता के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे घडिय़ाली आंसू करार दिया है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद प्रारंभ से ही जाति और समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संसद में तो राजद ने इस विधेयक का विरोध किया है, इसे लोग कैसे भूल जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजद इस मामले को लेकर लोगों को ‘कनफ्यूज’ रखना चाहती है।
एटीएस ने यूपी में 3 और दिल्ली में 5 स्थानों पर मारे छापे, 14 लोग गिरफ्तार
जीएसटी के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा कैट
बिहार के डीजीपी का दावा, अपराध दर पहले से कम
Daily Horoscope