पटना। भाजपा ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए मगंलवार को बिहार के सभी बूथ कमेटी अध्यक्ष और सभी पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को प्रदेश के सभी बूथ कमेटी अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों और लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानना और उसे गति देना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संवाद में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे। भाजपा इस चुनाव में प्रदेश की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। इस बार एनडीए 400 पार अवश्य करेगी।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope