• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रशांत किशोर की राजनीतिक पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : मृत्युंजय तिवारी

Prashant Kishors political party will not make any difference: Mrityunjay Tiwari - Patna News in Hindi

पटना । बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी से टक्कर लेने के लिए राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर बिहार में अपनी पार्टी बना रहे हैं। पिछले कुछ समय पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी बनाएंगे।
उनकी पार्टी बिहार का विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में पीके की एंट्री और उनकी पार्टी बनाए जाने पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने बुधवार को आईएएनएस से कहा, "लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि वह अपनी पार्टी बनाए। पार्टी बनाने से क्या फर्क पड़ता है। हजारों पार्टियां बनी हुई हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी भी बन जाएगी तो क्या हो जाएगा।"

प्रशांत किशोर आए दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टारगेट करते हैं। इस पर तिवारी ने कहा, "मीडिया में बने रहने के लिए बोलना जरूरी होता है। इसलिए वह कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। सभी को पता है कि प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रहे हैं। बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार के लिए जनता तैयार है। तेजस्वी की सरकार में युवाओं को रोजगार मिलेगा। 17 महीने में जो काम तेजस्वी यादव ने बिहार में करके दिखाया है, बिहार की जनता दूसरी तरफ नहीं देख रही है। प्रशांत किशोर बिहार कितना बदलेंगे, उनकी कहानी के बारे में सभी को पता है। इसलिए वह क्या बिहार को बदलने की बात करते हैं।"

बिहार में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के अलावा पीके की नई पार्टी भी मैदान में आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देगी।

पाकिस्तान में जाकिर नाइक ने गोमांस पर बयान दिया है। इस पर जब आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा, "मैंने उनके बयान को नहीं सुना है। सभी को पता है कि गाय हमारी माता है और बचपन से हम लोग पढ़ते आए हैं। उनके बयानों पर बयान देने का कोई मतलब नहीं है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Prashant Kishors political party will not make any difference: Mrityunjay Tiwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prashant kishor, mrityunjay tiwari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved