पटना। लोकसभा चुनाव 2019 में सिर से जुड़ी दो बहनों को अलग-अलग
मताधिकार का मौका मिल गया है। चुनाव आयोग की ओर से मांग मान लिए जाने से
दोनों बहनें बहुत खुश नजर आईं। उनको इस बार अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र भी
जारी हुए हैं। दोनों बहनाें ने अपना-अपना वोट डाला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुनाव
आयोग की ओर से पटना में मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए संचालित
ट्विटर हैंडल से इन बहनों की तस्वीर को ट्वीट किया है। इसमें दोनों बहनों
ने अपना पहचान पत्र दिखाने के साथ मतदान के बाद अंगुलियों में लगी स्याही
दिखाते हुए नजर आ रहीं हैं।
आपको बताते जाए कि 22 साल पहले पटना
में दोनों बहनें सिर से जुड़ीं हुईं पैदा हुईं। दिल्ली के एक अस्पताल में
ऑपरेशन के जरिए उन्हें अलग करने के लिए विचार भी हुआ। लेकिन ऐसा नहीं हो
सका। इससे पहले चुनाव आयोग ने दोनों बहनों को सिर्फ एक ही वोट डालने का
अधिकार दिया था। दोनों बहनों का एक ही पहचान पत्र जारी हुआ था।
इस बार
पटना के डीएम की पहल पर दोनों बहनों को अलग-अलग मत करने का अधिकार मिला है।
पटना के समनपुरा इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय सबाह और फराह ने रविवार को
आखिरी चरण में वोट डाल दिया है।
महाराष्ट्र: पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी
अडानी मामले पर INDIA गठबंधन का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में सांस पर संकट बरकरार, AQI 300 पार
Daily Horoscope