पटना। पटना-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दो ट्रकों सहित तीन वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार को हुआ, जब एक एसयूवी को बचाने के प्रयास में एक ट्रक दूसरे से आमने-सामने टकरा गया। एसयूवी भी दो ट्रकों में से एक के पिछले हिस्से से टकराकर पलट गई।
ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और बोलेरो आरा की ओर जा रहा था। हादसा शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे सिकंदरपुर गांव के पास कालीघाट में हुआ।
मृतक की पहचान एक ट्रक के चालक दीपक कुमार (25) के रूप में हुई है।
इस हादसे में मिथिलेश कुमार नाम के ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा, एसयूवी में सवार पांच लोग भी घायल हो गए और उन्हें बिहटा और आरा के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इस मामले के जांच अधिकारी आरएस यादव ने कहा, "हमने एसयूवी और एक ट्रक के चालकों के खिलाफ तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, दोनों फरार हैं।"
पटना-आरा एनएच 30 रात में कई हादसों के साथ मौत का जाल बनता जा रहा है।
--आईएएनएस
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope