• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों पर नीतीश बोले, 'इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं, यह देश की बात'

On the increased prices of petrol, diesel, Nitish said, What can we do in this, it is a matter of the country - Patna News in Hindi

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसमें हमलोग क्या कर सकते हैं। यह तो पूरे देश की बात है। यह केवल यहां की बात नहीं है। पटना में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पेट्रोल, डीजल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि तथा महंगाई को लेकर पूछ गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह केवल यहां की बात नहीं है पूरे देश की बात है। यहां के बारे में कोई बात हो तब न। जो भी पर्व त्योहार है तो वह तो लोग मनाते ही हैं। एक अलग विषय है। सीमित जगह पर कोई बात होती तो बात थी, लेकिन यह तो पूरे देश की बात है।

नीतीश ने आगे कहा, रोज अखबार में खबर आती है। कभी रुकता है, फिर बढ़ता है। अलग-अलग जगह की अलग-अलग कीमत है। यह कोई नई बात नहीं है। यह तो पहले से ही हो रही है। कहां कितनी कीमत होती राज्य के चलते नहीं है। यह कोई नई चीज नहीं है।

इधर, उपचुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है। उनको फैसला लेना है। जो भी परिणाम होगा, जनता मालिक है। यह काम चुनाव आयोग का है।

विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार निशाना साधे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पर अनाप शनाप बोलने से पब्लिसिटी मिलती है, इसलिए बोलते रहता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते। इसका कोई मतलब नहीं निकलता। हम पर अनाप शनाप बोलने पर पब्लिसिटी मिलती है।

उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the increased prices of petrol, diesel, Nitish said, What can we do in this, it is a matter of the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister nitish kumar, the ever-increasing prices of petrol and diesel, the talk of the country, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved