इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड
(जेडीयू) का नंबर आता है और तीसरा नंबर कांग्रेस का आता है। गौरतलब है कि
सीबीआई ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सहित लालू के परिवार के सदस्यों के
खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने सात जुलाई को
पटना सहित देशभर के 12 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह मामला वर्ष 2004 का
है, जब लालू प्रसाद देश के रेलमंत्री थे। ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!
आरोप है कि उन्होंने रेलवे के दो
होटल एक निजी कंपनी को लीज पर दिलाए और उसकी एवज में उन्हें पटना में तीन
एकड़ जमीन दी गई। भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जद
(यू) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेदाग छवि को लेकर तेजस्वी पर इस्तीफे के
लिए दबाव बनाए हुए है। वहीं, लालू प्रसाद साफ कह चुके है कि उप मुख्यमंत्री
तेजस्वी प्रसाद के इस्तीफे का प्रश्न ही नहीं उठता।
कोविड-19 का सबसे खराब दौर खत्म होता नजर आ रहा : उपराष्ट्रपति नायडू
ममता ने एलपीजी मूल्य वृद्धि के खिलाफ सिलीगुड़ी में मार्च निकाला
मैं प्योर कोबरा हूं, एक बाइट में मार सकता हूं : मिथुन चक्रवर्ती
Daily Horoscope