पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे
गए प्रश्न पर पत्रकारों पर ही भड़क गए। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि
बिहार अपराध के मामले में देश में 23वें नंबर पर है। जो अपराध करते हैं,
उन्हें निश्चित रूप से पकड़ा जाता है।
इस क्रम में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को ही नसीहत देते हुए कहा कि पहले
क्या होता था, उसे भी याद कर लीजिए। उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए
कहा कि वर्ष 2005 के पहले पति-पत्नी के राज में काफी हिंसा और अपराध होते
थे, उस पर भी ध्यान दे दीजिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटना में एक कार्यक्रम के दौरान
पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, इंडिगो स्टेशन मैनेजर
रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा। एक-एक
चीज की जांच चल रही है। मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा
कि हत्या के पीछे कोई न कोई कारण होता है, पुलिस उसी की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस महानिदेशक से इस संदर्भ में बात
की है और उन्होंने बताया है कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है
और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों
से कहा कि अगर आप में से किसी को भी थोड़ी बहुत कुछ भी जानकारी है वह पुलिस
के साथ जरूर शेयर करें ताकि इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द हो सके।
बता
दें कि पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की
मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब
तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
--आईएएनएस
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope