पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की वकालत की है। पटना में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि मेरा मानना है कि प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण होना चाहिए और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर बहस भी होनी चाहिए। नीतीश कुमार के इस बयान का बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण ने समर्थन किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि हां, यह सही है। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए। नीतीश जी को यह मुद्दा उठाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। जीएसटी पर बात करते हुए नीतीश ने कहा कि जो लोग जीएसटी का विरोध कर रहे हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि यह कब प्रस्तावित किया गया था।
बिहार के सीएम ने कहा कि पहले वैट आया था और अब जीएसटी आया है। उन्होंने कहा कि किसी भी बदलाव में समय लगता है और जीएसटी का विरोध करने का कोई औचित्य ही नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से जीएसटी के बारे में गलत सूचनाओं से सावधान रहने की अपील की थी।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope