पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के उपचुनाव में प्रचार को आने की खबर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या किसी ने उन्हें रोका है। वे तो जेल से भी अपना काम करते रहते हैं। बाढ प्रभावित इलाकों का मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण कर पटना पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। वे आज विभिन्न जिलों में हुए नुकसान को देखकर लौटे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पत्रकारों ने जब उनसे लालू प्रसाद के उपचुनाव में प्रचार करने के लिए आने की चर्चा के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा, लालू जी भाषण देंगे और क्या करेंगे वहीं बताएंगें। उनकी इच्छा है। उन्हें रोकता कौन है, वे तो पहले भी करते रहे हैं। वे तो जेल से भी अपना काम करते ही रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने राजद और कांग्रेस में टूट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खबरों में हम भी देख रहे हैं। हर पार्टी का अपना हिसाब होता है, लोग तरह-तरह की बात बोलते रहते हैं।
राज्य में दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि इन सीटों पर राजग की ओर से साझा उम्मीदवार खड़े हुए हैं। मंगलवार को ही दोनों क्षेत्रों से नामांकन हो रहा है।
विरोधियों के जीत के दावे पर उन्होंने कहा, कौन क्या बोलता है, क्या दावा करता है, उससे हमको कोई मतलब नहीं है। जनता मालिक है।
उल्लेखनीय है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दो नवंबर को परिणाम घोषित होगा। प्रत्याशी आठ अक्टूबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण, नड्डा और राजनाथ भी रहे मौजूद
अजित पवार ने शिक्षा में 5 फीसदी मुस्लिम कोटा की वकालत की
मोदी हर गारंटी के पूरी होने की गारंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope