पटना। सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि वे जब तक
कुर्सी पर रहेंगे बिहार में शराब पीने वाले या उसके अवैध कारोबार में लगे
लोगों को छोडने वाले नहीं हैं। नीतीश ने पटना में एक निजी अस्पताल के
कार्यक्रम में कहा कि हम छोडने वाले नहीं हैं, बाकी ऊपर वाले के हाथ में
है, सब उसी के नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्यक्रम में नीतीश ने अपने भाषण में माना कि पिछले दिनों पटना पुलिस
के एक दारोगा ने वक्तव्य दिया था कि थाने में रखी अधिकांश शराब चूहे पी गए।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर देश-विदेश तक सभी जगह राज्य सरकार की
जमकर किरकिरी हुई। इसके बाद उन्होंने न केवल थानों में रखी शराब को नष्ट
करने का आदेश दिया बल्कि पुलिस को भी शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों
के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया।
नीतीश ने कहा कि अब पुलिस को शराब का स्टॉक जब्त करने के पहले कोर्ट के लिए
सैंपल सबूत के तौर पर रखना होगा और उसके बाद जब्त शराब को तुरंत नष्ट
करना होगा। राज्य में पिछले एक साल के दौरान नौ लाख लीटर शराब जब्त की गई।
हर जिले में पुलिस इसे नष्ट कर रही है।
इसबीच सोमवार को सुप्रीमकोर्ट ने राज्य के शराब के कारोबारियों के आग्रह को
मानते हुए उन्हें अपना स्टॉक 31 जुलाई तक हटाने की मोहलत दी है।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope