पटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार के जापान दौरे पर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला
जारी है। इसी बीच जनता दल (युनाइटेड) के बागी नेता और पूर्व सांसद शरद यादव
ने यहां बुधवार को कहा कि राज करते 13 वर्ष हो गए, परंतु राज्य में एक
कारखाना नहीं लगा और अब वह जापान जा रहे हैं।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शरद ने केंद्र और राज्य सरकार को
विभिन्न मामलों पर जमकर घेरा। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार घोटाला करने वाले
एक भी शख्स को नहीं पकड़ पाई है और लोग बैंक से पैसा लेकर विदेश जा रहे
हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर चिंता
प्रकट करते हुए शरद ने कहा कि बिहार के 11 करोड़ लोगों के विश्वास को नीतीश
कुमार ने ठेस पहुंचाया है। नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी उन्होंने केंद्र
सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "कई लोग मुझे राज्यसभा जाने को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, परंतु मैंने कई बार राज्यसभा के ऑफर ठुकराया है।"
उल्लेखनीय
है कि नीतीश इन दिनों जापान यात्रा पर हैं। मंगलवार को नीतीश ने 'निवेश
प्रोत्साहन संगोष्ठी' को संबोधित करते हुए लोगों से बिहार में निवेश करने
का अनुरोध किया है।
आईएएनएस
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope