पटना | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें देश का सबसे लाचार मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता में वे धृतराष्ट्र की तरह बैठे हैं। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनसे जब जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी के बयान के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई देश तोड़ने की बात करेगा या सांप्रदायिक तनाव फैलाने की बात करेगा तो उसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा कि ये टुकड़े टुकड़े गैंग या राजनीतिक दल हिंदुओं को अपमानित करने को लेकर श्रीरामचरितमानस पर बयान तो दे सकते हैं लेकिन इनकी हिम्मत नही की कुरान पर टिप्पणी कर दे।
उन्होंने नीतीश कुमार को लाचार मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि वे सत्ता में धृतराष्ट्र की तरह बैठे हैं और बिहार में समाजिक तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने रामचरितमानस पर शिक्षामंत्री के विवादित बयान पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू जिस बयान को गलत बता रही है, उस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री जवाब नहीं देते हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे लाचार और कमजोर मुख्यमंत्री हैं, नहीं तो वह नौटंकी कर रहे हैं। क्योंकि कोई अगर मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहा है तो उनको हटा दिया जाना चाहिए। जिस बयान को खुद नीतीश कुमार और उनकी पार्टी गलत मान रही है उसके बाद भी कोई उनकी बात नहीं मान रहा है तो उसे हटा दिया जाना चाहिए, नहीं तो यह मैं यह मानूंगा कि यह नीतीश कुमार की सह पर हो रहा है।(आईएएनएस)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope