बिहारशरीफ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिला नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पत्रकार के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के नालंदा कार्यालय प्रभारी आशुतोष कुमार का 15 वर्षीय बेटा अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नू रविवार शाम अपने पैतृक गांव हसनपुर में घर से बाहर खेलने निकला था। देर शाम जब वह घर नहीं लौटा, तब उसके घर वालों ने उसकी खोज-बीन शुरू की।खोज के क्रम में चुन्नू का शव गांव के ही एक तालाब के किनारे से बरामद किया गया। हत्या से पहले उसकी आंख फोड़ दी गई।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि उसे सुनियोजित ढंग से मारा गया है।
उल्लेखनीय है कि चुन्नू पहले परिवार के साथ हरनौत में रहता था परंतु पिछले एक महीने से वह हसनपुर गांव स्थित अपने पैतृक घर में रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
-आईएएनएस
प्रधानमंत्री 30 मई को 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत करेंगे लाभ की घोषणा
छत्तीसगढ़ में नए चेहरों की तलाश में बीजेपी
पैराकेनो विश्व कप में भारत की प्राची यादव ने जीता कांस्य पदक
Daily Horoscope